आजकल ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं।
टीचर ने बच्चों को 'कोरोना' पर निबंध लिखने को दिया।
.📄.🤭.
एक बच्चे द्वारा लिखा निबंध यहां प्रस्तुत है :
कोरोना चीन का एक बहुत लोकप्रिय त्यौहार है जिसे पूरे विश्व में छोटे - बड़े सब मिलकर मना रहे हैं। इस त्यौहार के उपलक्ष्य में स्कूल, कॉलेज, बाजार, मंदिर - मस्जिद, चर्च आदि बन्द और इम्तिहान कैंसिल हैं। सभी लोग मास्क पहनकर यह पर्व मनाते हैं। केवल यही ऐसा त्यौहार है जिसमे स्कूल जाते बच्चों को नया स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। इस के उपलक्ष्य मे पापा लोग रसोई मे खाना बनाना, घर की साफ-सफाई और कपड़े धोने का काम सीख रहे हैं। जबकि, मम्मी और घर के बच्चे मोबाइल फोन पर समय व्यतीत करते हैं।
मुझे यह कोरोना पर्व बहुत बहुत पसंद है।
.😊😘😚.
टैग्स |Tags: #चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #कोरोना #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #त्यौहार #निबंध #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
Comments