*👉🏽 ये ही देखना रह गया था। 👈🏾
कल एक बड़ी भीड़ भाड़ वाली हाई प्रोफाइल शादी में गया था। गेट पर एक व्यक्ति मिला और बोला, *क्या आपको गाइड चाहिए ?*
*मैंने चौंक कर पूछा -*
'शादी में गाइड की क्या जरूरत भला?'
*वो बोला कि -*
बहुत बड़ी शादी है, मैं आपको बताऊंगा ...🫵
👉🏽लड़के वाले कौन हैं,
👉🏽लड़की वाले कौन हैं
👉🏽कहां कौनसी मिठाई है, ये किस चीज़ से
बनी है, और इसे कैसे और किसने बनाया है।
👉🏽आपकी पसंद के हिसाब से खाने के स्टाल
पर ले जाऊंगा।
👉🏽बिना लाइन में लगे आपके लिए तंदूरी रोटी
और आइस्क्रीम का इंतजाम करूंगा।
👉🏽नहीं तो आप अपनी पसंद के आयटम ढूंढते
रह जाओगे और आप कुछ भी खा कर
निकल लेंगे।
👉🏽स्टेज डेकोरेशन के बारे में जानकारी दूंगा,
ये कितने का बना है इसमें लगे फ्लावर्स
कहां से मंगवाए हैं।
👉🏽यहां कौन कौन वीआईपी (VIP) आया है
और ये वीआईपी (VIP) कौन है,
सब की विस्तृत जानकारी दूंगा।
👉🏽कुछ सेलेब्रिटीज़ के साथ आपकी सेल्फी भी
निकलवा दूंगा।
*💁♂️नहीं तो आप🎒 बस आयेंगे 🤷♂️*
*🍴और कुछ भी खाकर 🍽️ निकल जायेंगे*
*अंत में उसने कान में कहा -*
*"यदि आप शगुन का लिफाफा भी बचाना चाहते है, तो उसकी व्यवस्था भी है, लेकिन कुछ फीस लगेगी।"*
😆😆😎😂🥲😁😆😅😂🥲🤣
Comments