एक बार
एक विदेशी पर्यटक ने महाकाल मंदिर उज्जैन से भभूति का एक पैकेट खरीदा।
भभूति बेचने वाले से उसने पूछा कि इस पैकेट की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी है,,,,,
भभूति बेचने वाले ने उसे 1 मिनट तक ऊपर से नीचे घूरा और फिर कहा ***
गुरु !!
ई तो एक्सपायर्ड लोगों को ही जला कर के बनी है, तो इसकी तो एक्सपायरी डेट नहीं मिलेगी,,,
लेकिन इसको खोपड़ीया पर लगा लोगे तो तुम्हारी एक्सपायरी डेट बढ़ जाएगी।।
.......😝😝😝.........
🙌🏼 हर हर महादेव 🙌🏼