एक बार एक पत्नी अपने कवि पति से बोली:
इतनी कविताएं लिखते हो कभी मुझ पर भी चार लाइनें लिख दो।
पत्नी की बात मानकर कवि ने लिखा:
तुम सींग मारती गईया सी,
मैं कोने में दुबका बैल प्रिये।
मैं सीधा सा पीपल का पेड़,
तुम उस पर लटकी चुड़ैल प्रिये।।
कविता लिखने के बाद पति लापता है।
😃😃