एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय अपनी पति से पूछती —
मोटी रूपा साथ में है ...ले लिए हैं कि नहीं...?
और पति हँसते हुवे उत्तर देता— हाँ बाबा ले लिया है... ।
एक पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती थी, आखिर एक दिन उसने जाकर पड़ोसन से पूछ ही लिया कि ये मोटी रूपा कौन है। जिसके बारे में तू रोज अपने पति ...से ऑफिस जाते समय रोज-रोज पूछती है ? हमने तो आज तक नहीं देखा। किसी मोटी रूपा को भाई साहब के साथ......!!!
उत्तर मिला :*
मो _ मोबाइल
टी _ टिफिन
रु _ रूमाल
पा _ पर्स (बटुआ)
वो ये चीजें भूलें नहीं इसीलिए एक तकिया-कलाम बनाया है, वे भी पलटकर हँसकर जवाब देते हैं। तो अच्छा लगता है।
😂😜😂😜😂😜😂
वाह रे मोटी रूपा! ⭐👌🏼🤣