*अनूप जलोटा रायपुर आये हुये थे, उन्होंने आकाशवाणी रायपुर में इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियो जाने के लिए टैक्सी ली !*
*वहां पहुंचने के बाद, अनूप जलोटा ने ड्राइवर से कहा.. 40 मिनट तक रुक जाओ, मै अभी आता हूं... लेकिन ड्राइवर ने असमर्थता प्रकट करते हुए कहा, कि सर मै रुकने में असमर्थ हूं, क्यूंकि मुझे घर जा के रेडियो पर अनूप जलोटा का इंटरव्यू सुनना है !*
*अनूप जलोटा मुस्कुराए और उन्होंने अपनी पहचान बिना बताए, टैक्सी ड्राइवर को 100 की जगह 500 का नोट गर्व से थमा दिया...*
*ड्राइवर ने विनम्रता से 500 का नोट हाथ में लिया और बोला - "सर, मै आपका यहीं इंतज़ार करूंगा, ऐसी की तेसी साले अनूप जलोटा की।"*
😀😀 😜😜🤣