एक फौजी ट्रक में
कुछ सैनिक और मेजर साहब बैठे थे।
,
संता ट्रक चला रहा था।
,
कुछ दूर पर डीजल खत्म हो गया।
,
संता ने कहा:-
सर धक्का लगाना पड़ेगा।
,
10-12 किलोमीटर तक
बेचारे मेजर साहब और जवानों ने
धक्का लगाकर डीजल पम्प तक ट्रक
पहुंचाया।
बेचारे कुछ जवान तो
गर्मी में बेहोश ही हो गये।
,
डीजल भरवाने के बाद
मेजर साहब ने कहा :- संता
पीछे पड़े ड्रम में भी डीजल भरवा लीजिये।
,
संता ने कहा :- साहब,
वो तो फुल भरा है ।
इमरजेंसी के लिए रखा है।
,
मेजर साहब भी बेहोश।”
बेचारे जवान🙄
संता ने खैर बाकियों को तो एमरजेंसी में पहुंचा दिया। 🤣🤣🤣