😇
*एक रिटायर्ड अंकल किराने की दुकान पर गए और लड़के से कहा, मुझे मसूर की दाल के 742 दाने दो।*
*लड़के ने एक भी शब्द बोले बिना 250 ग्राम मसूर की दाल तौलकर दे दी और कहा कि 30 रुपए दीजिए।
**अंकल बोले ~ बेटा क्या इसमें पूरे 742 दाने ही होंगे ??*
*लड़का जी हां कहते हुए बोला, कि दादा आप घर जाकर गिन लीजिएगा। क्योंकि पिताजी ने कहा है कि एक किलो दाल में 2968 दाने आते हैं, इस हिसाब से मैने गिना है। यानि 250 ग्राम में 742 दाने ही आयेंगे।*
*अंकल ~ बेटा, तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं??*
**लड़का ~ वे भी आप की तरह रिटायर हो चुके हैं और घर पर खाली बैठकर पूरे घर वालों के दिमागों का दही करते रहते हैं।*
😅😂🤣😂🤣😂