एक अजनबी ने एक घर का दरवाज़ा खटखटाया।
घर का मालिक बाहर आया तो अजनबी ने कहा-
“शायद आप मुझे पहचान नहीं पा रहे हैं …
आज से 100 साल पहले आपने 100 रुपये देकर मेरी सहायता की थी।
मैं आपके उस अहसान को आज तक नहीं भूला हूँ !
”घर का मालिक बोला – “ओह …
मैं तो सचमुच भूल गया था …
क्या आप वो 100 रुपये वापस करने आये हैं ?
”अजनबी – “जी नहीं,
ऐसी कोई बात नहीं !
दरअसल मैं इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि 100
रुपये और लेता चलूँ … !!!”
😀😀😀😀😀😀
टैग्स |Tags:
#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
#Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes
Extended Tags:
💸😝😜🤣