इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..🙄
"अगर आपके कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..
😂😂
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..😜
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो , मुँह बड़ा होना चाहिए ..🤣🤣
' फल भंडार ' वाले ने तो स्लोगन लिखने क़ी हद ही कर दी ..😅
"आप कर्म करिए , फल तो हम दे देंगे ".. 🤣🤣
घड़ी वाले ने एक गजब स्लोगन लिखा ..?
" भागते हुए समय कॊ दीवार पर टांगे या हाथ पर बांधे "..
🤣🤣
बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..😜
भगवान ही नहीं , हम भी बाल बाल बचाते है ..
😂😂😂😂
शराब की दुकान पर लिखा स्लोगन - बोतल शराब की खुद
"खाली" होकर🍾
दूसरों को "फुल" कर देती है !!
🤗🤗🤗🤗🤗
सही पकड़े हैं, मार्केटिंग, वार्गेनिंग का जमाना है!हरहरमहादेव जय गंगा माँ जय महाकाल हरहरमहादेव जय महाकाल