😆 😀😀 😆
जब पहली बार सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ा।
सहयात्रियों से पूछने लगा, - सोनीपत कब आएगा ?
मुझे उतरना है।
सहयात्रियों ने बताया, भाई, ये गाड़ी फास्ट ट्रैन है।
सोनीपत से गुजरेगी मगर रुकेगी नहीं।
मैं घबरा गया।
सहयात्रियों ने समझाया, " घबराओ नहीं।
सोनीपत में ये ट्रेन रोज स्लो हो जाती है। तुम एक काम करो, सोनीपत में जैसे ही ट्रेन स्लो हो , तो तुम दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर उतरना और फिर बिना रुके थोड़ी दूर तक, ट्रेन जिस दिशा में जा रही है, उसी दिशा में दौड़ते रहना। इससे तुम गिरोगे नहीं 😊👍
सोनीपत आने से पहले सहयात्रियों ने मुझे गेट पर खड़ा कर दिया। सोनीपत आते ही सिखाए अनुसार मैं प्लेटफार्म पर कूदा और कुछ अधिक ही तेजी से दौड़ गया।
इतना तेज दौड़ा कि अगले कोच तक जा पहुँचा। उस दूसरे कोच के यात्रियों में से, किसी ने मेरा हाथ पकड़ा तो किसी ने शर्ट पकड़ी और मुझे खींचकर ट्रेन में चढ़ा लिया। ट्रेन फिर गति पकड़ चुकी थी। सहयात्री मुझ से कहने लगे,
भाई, तेरा नसीब अच्छा है जो, ये गाड़ी तुझे मिल गई। ये फास्ट ट्रेन है, सोनीपत में तो रुकती ही नहीं । "
😂😂
टैग्स |Tags: #चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
#Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes
सही पकड़े हैं, हरहरमहादेव जय गंगा माँ जय महाकाल
जय हो, विजय हो, सही पकड़े हैं