एक बैंक में डाका पड़ा ।
डकैत ने नोट बटोरे और जाते-जाते एक व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर पूछा – क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है ?
उस व्यक्ति के हां कहने पर उसने उसे गोली मार दी । वह वहीं ढेर हो गया।
अब वह डकैत संता की ओर मुड़ा और उससे पूछा – क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है ?
संता बोला – नहीं जी, मैंने तो आपको बैंक लूटते नहीं देखा।
फिर बगल में खड़ी अपनी बीबी की ओर इशारा करके संता बोला –
"हाँ, इसने जरूर देखा है" ….
😀😆☺😆☺🙂😌