एक बस में राजस्थानी ताऊ सफ़र कर रहा था.
तभी साथ वाले मुसाफिर ने बीड़ी जलाई
और धुंआ ताऊ की ओर छोड़ दिया.
ताऊ कुछ नहीं बोला!
अचानक खिड़की से आई तेज़ हवा के कारण बीड़ी से एक
चिंगारी निकली और ताऊ की नई धोती जल गयी.
ताऊ फिर भी शांत रहा!
ये सब देख रहे मुसाफिर को शर्म आ गई और
सोचा कितना सबर वाला नेक इंसान है.
उसने माफ़ी मांगने के अंदाज़ में पूछा, “किस गांव के हो ताऊ?”
ताऊ- क्यों अब गावं भी फुंकेगा के!!
सब्र का बांध टूटा😀
पराकाष्ठा! 🤣😆🤣