लड़की शादी के बाद पहली बार मायके आयी ।
मां ने प्यार से दुलारा और पूछा :-"और बेटी सब ठीक ठाक तो है , तू खुश है ना ?"
बेटी :-"हां मां , मैं बहुत खुश हूं ।☺️
काफी अच्छे और सिंपल टाइप के लोग है । पता हैं, उन लोगों को घड़ी तक देखना नहीं आता, रोज सुबह 9 बजे मुझे उठाकर सासु मां, ननद सब बोलते हैं...
".*देखो जरा घड़ी में कितने बजे हैं"*😂😂😂😂