एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर
में पानी डाल रहा था.
पत्नी- ये क्या कर रहे हो? करंट लग जाएगा.
आदमी- देख रहा हूं तुम प्रॉपर करवाचौथ कर रही या नहीं
पत्नी को गुस्सा आया वो कुछ नहीं बोली…..
कुछ दिन बाद करवाचौथ आया और पत्नी ने व्रत रखा.
अगले दिन पत्नी पति की उंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी.
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला..
पति- ये क्या कर रही हो करेंट लग जायेगा!
पत्नी- डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया है.
चैक कर रही हूं प्रॉपर हुआ है या नहीं !!!
😂😂😂😂पंगा नहीं लेने
Ha...Ha...!😆 ये हुई न बात!! 💯✔