दोस्तों, इस ग्रुप में लगता है कि अब यहां मुझे अपनी निराशा व्यक्त करनी चाहिए।
ध्यान दें, हम यहाँ सभी समान हैं, और मुझे लगता है कि हमें वास्तव में सबका सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे की गोपनीयता का भी सम्मान करना चाहिए!
इस ग्रुप को साथ में रहने के लिए ऐसी चीजें कभी नहीं होनी चाहिए। हम सभी दोस्त हैं, सहयोगी हैं, लेकिन हर चीज में एक सीमा होती है और प्रत्येक व्यक्ति के निजी जीवन का सम्मान किया जाना चाहिए।
अब मेरा फोन नंबर ट्रम्प को किसने दिया? 📲
सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा!
लेकिन किसी कारण वश मे नही जा पाया। तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की कि मे उनके शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नही हुआ।
कृपया इसे रोका जाना चाहिए।
🙃😁🙃

टैग्स |Tags:
#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
#Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #group #admin #jokes #phonenumber #trump #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes
Extended Tags:
#Very_Funny_Jokes_in_Hindi_2025
Ha.. Ha..! 🤣
फोन तो हमारे पास भी आया था
रांग ंऔ कह कर काट दिया😁