कल एक दोस्त के यहां गया था...
वहाँ उसकी बीवी को उसकी माँ से फ़ोन पर बात करते सुना...
बोल रही थी..अम्मा , इनसे सारे सर्दियों के कपड़े धुलवा कर ट्रंक में रखवा दिए, वो जो गुलाबी स्वेटर था उसको खुलवा कर गोले बनवा लिए..
दोनो कूलर पेंट करवा कर फ़िट करवा दिया है..
पीछे वाले स्टोर को साफ़ करा का सफ़ेदी भी करवा दी...
अब समझ नहीं आ रहा क्या करवाऊँ,दिन भर पड़े रहते है सोफ़े पर
अम्मा - देख ले बेटा दिवाली ज़्यादा दूर तो है नहीं है
दामाद जी को लेकर एक हफ़्ते के लिए यही आ जा ... पिछली दिवाली हम लोग पुताई नहीं करवा पाए थे
और यहाँ तेरा दिल भी बहल जाएगा
😧🤓😉😎😅😋😂🙃🤪😝😛
टैग्स |Tags:
#चुटकुले #हिन्दी_चुटकुले #चुनिन्दा_चुटकुले #चुटकले #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स #व्हाट्सएप्प_हिन्दी_जोक्स_डाॅट_काॅम
#Hindi #Hindi_Jokes #hindi_jokes #curated_jokes #WhatsApp_Hindi_Jokes
Extended Tags:
#Very_Funny_Jokes_in_Hindi_2023