दो वकील मित्र होटल से पी कर कार से लौट रहे थे कि आगे देखा पुलिस बैरिकेड है
पता चला कि ड्रिंक एंड ड्राइव वालों की चेकिंग चल रही है
गाड़ी किनारे रोक कर दोनों वकील साहबान उतर के पीछे की सीट पर बैठ गये
पुलिसवालों ने पूछा- ड्राइवर कहाँ है?
वकील साहबान- वो तो पुलिस के नाम से डर कर भाग गया
पुलिस - ठीक है, ठीक है... गाड़ी आगे बढ़ाओ
वकील साहबान- हम नहीं चला सकते, हमने पी रखी है, हम पीने के बाद गाड़ी नहीं चलाते
पुलिसवालों ने एक कांस्टेबल को भेजा...
जो गाड़ी ड्राइव करके इन्हें घर छोड़कर आया...
एक वकील सब पर भारी! 🤣🤣🤣